गुड़गांव, दिसम्बर 22 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ओशियन सेवन बिल्डटैक प्राइवेट लिमिटेड (ओएसबी समूह) के प्रबंध निदेशक स्वराज सिंह यादव, उनकी धर्मपत्नी सुनीता स्वराज यादव और इस समूह के एक वकील के खिलाफ थाना बजघेड़ा में मामला दर्ज हुआ है। यह मुकदमा सेक्टर-109 स्थित ओएसबी एक्सप्रेसवे टावर्स बायर्स एसोसिएशन की शिकायत पर दर्ज हुआ है। बायर्स एसोसिएशन ने शिकायत में कहा है कि ओएसबी समूह ने हरियाणा सरकार की किफायती आवास योजना के तहत लाइसेंस लेकर साल 2016 में ओएसबी एक्सप्रेसवे टावर्स रिहायशी परियोजना को शुरू किया था। इसमें 1089 फ्लैट हैं। फ्लैट खरीदारों को साल 2022 में कब्जा देना था, लेकिन साल 2025 में भी 60 से 70 प्रतिशत निर्माण हुआ है। आरोप है कि इस समूह ने रिहायशी परियोजना को पूरा किया नहीं। फर्जी तरीके से फ्लैट खरीदारों के आवंटन को रद्द करक...