बिहारशरीफ, सितम्बर 21 -- फोटो : अस्थावां डीआरएम-अस्थावां के ओंदा गांव के पास ग्रामीणों से बात करते डीआरएम। अस्थावां, निज संवाददाता। शेखपुरा-दनियावां रेलखंड पर जल्द ही गाड़ियों का परिचालन शुरू हो सकता है। रविवार को अस्थावां प्रखंड के ओंदा गांव के पास हॉल्ट बनाने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों ने डीआरएम को आवेदन दिया। साथ ही उनसे बात कर इस संबंध में पहल करने का अनुरोध किया। डीआरएम ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा। उनकी मांग करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में पहले भी उनसे बात हुई थी। उन्होंने उनकी मांगों को ध्यान से सुना था और कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...