मधुबनी, सितम्बर 7 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ का चुनाव बिहार क्रिकेट संघ के पर्यवेक्षक सोनू कुमार झा एवं चुनाव अधिकारी श्रवण कुमार झा के देख-देख में रविवार को हुई। 18 अगस्त 2025 को चुनाव अधिकारी द्वारा जिला संघ के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई थी, जिसमे 2 सिंतबर 2025 को नामांकन करने की तिथि थी। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ में पांच पदों के लिये चुनाव होना था जिसमे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष का पद था। इन पांच पद के लिए सिर्फ एक-एक उम्मीदवार ने ही अपना नामांकन किया। अत: सभी पदों पर निर्विरोध सभी पदाधिकारी निर्वाचित घोषित किए गए। जिसमें अध्यक्ष पद पर ओंकार नाथ झा, उपाध्यक्ष पद पर हरे कांत झा, सचिव पद पर नवीन कुमार, संयुक्त सचिव पद पर राकेश कुमार और कोषाध्यक्ष के रूप में काली चरण को निर्वाचित घोषित ...