नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार (14 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। इंडिया ए के दो कप्तान चुने गए हैं। बल्लेबाज रजत पाटीदार पहले मैच में जबकि तिलक वर्मा दूसरे और तीसरे मुकाबले में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा तिलक पहले मैच के लिए स्क्वॉड में नहीं हैं। रजत को दूसरे और तीसरे मैच के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया है। उनकी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता था। यह आरसीबी की 18 सालों में पहली आईपीएल ट्रॉफी थी। रजत की अगुवाई वाली सेंट्रल जोन टीम दलीप ट्रॉफी 2025 जीतने की कगार पर है। उसे सोमवार को सिर्फ 65 रनों की जर...