नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- ऑस्ट्रेलिया में इस समय एशेज सीरीज खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का सामना पिछले करीब 100 साल से एशेज सीरीज में होता आ रहा है। काफी समय से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीतने में भी इंग्लैंड के पसीने छूट रहे हैं। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने से भी ज्यादा कठिन है। इसका कारण भी मोंटी पनेसर ने बताया बै। मौजूदा समय में पांच मैचों की एशेज सीरीज में इंग्लैंड 0-2 से पीछे हैं। एडिलेड में तीसरा टेस्ट जारी है। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 86 रनों से पिछड़ गई है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड की हालत ऑस्ट्रेलिया में कैसी है। इ...