सिडनी, दिसम्बर 14 -- सिडनी के बोंडी बीच पर गोलियां बरसाने वाले हमलावरों की पहचान का दावा किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक एक हमलावर का नाम नवीद अकरम है। वह पाकिस्तान का मूल निवासी है। अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि फिलहाल वह सिडनी के दक्षिण-पश्चिम में रह रहा था। नाम न छापने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि नवीद अकरम का घर बोन्निरिग के उपनगर में है। यहां पर पुलिस अधिकारियों ने छापामारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। बता दें कि सिडनी के बोंडी बीच पर यहूदी लोगों के उत्सव के दौरान गोलियां बरसाई गईं। दो हमलावरों ने 50 ज्यादा राउंड गोलीबारी करके 12 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया जबकि अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। 'ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन' (एबीसी) ने अपनी खबर में यह जानकारी दी। एक पुलि...