नई दिल्ली, जून 13 -- ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य दिया है। लॉर्डस में खेले जा रहे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 207 के स्कोर पर सिमट गई। मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को काफी परेशान किया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 73 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद स्टार्क ने एलेक्स कैरी के साथ 61 रन और अंतिम विकेट के लिए हेजलवुड के साथ मिलकर 135 गेंद में 59 रन जोड़े, जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में वापसी करने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिचेल स्टार्क अंतिम तक डटे रहे। उन्होंने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। स्टार्क 136 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए। ऑस्ट्रेलि...