नई दिल्ली, जुलाई 31 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली अंडर 19 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तान आयुष म्हात्रे, उप कप्तान विहान मल्होत्रा और करिश्माई सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा गया है। ये खिलाड़ी इंग्लैंड के सफल दौरे से लौटे हैं, जहां इन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम के खिलाफ भारत तीन एकदिवसीय और चार दिवसीय दो मैच खेलेगा, जिसकी शुरुआत 21 सितंबर को पहले सीमित ओवरों की सीरीज के साथ होगी। भारत की अंडर 19 टीम का यह दौरा 10 अक्टूबर को समाप्त होगा। इसके बाद मुख्य भारतीय टीम को भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। यह भी पढ़ें- 'कोच के पास पिच देखने का पूरा अधिकार', ओवल क्यूरेटर से ...