नई दिल्ली, जून 14 -- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का सपना अधूरा रह गया। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को फाइनल के चौथे दिन जीत के लिए जरूरी 69 रन बनाकर गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीत ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 15 साल बाद आईसीसी फाइनल गंवाया है। पुरुष क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम खिताब जीतने के मामले में सबसे सफल टीम है। ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल मुकाबलों में हमेशा पसंदीदा रही है। ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने अभी तक 10 बड़े आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं, जिसमें 6 वनडे विश्व कप, दो चैंपियंस ट्रॉफी और 1-1 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और टी20 विश्व कप है। दक्षिण अफ्रीका ने 27 वर्षों में अपना पहला बड़ा क्रिकेट खिताब जीता जिसके बाद लॉर्ड्स मैदान पर टीम...