नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ी सलाह दी है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के इस दिग्गज की सलाह को मानना ही चाहिए। इयान बिशप का मानना है कि मेजबान भारत को गुरुवार 30 अक्टूबर को महिला वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ उतरना चाहिए। भारत और ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को नवी मुंबई में दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगे। भारतीय टीम पिछले काफी समय से पांच बल्लेबाजों, एक विकेटकीपर और पांच गेंदबाजों (जिनमें से तीन ऑलराउंडर हैं) के संयोजन के साथ मैच में उतर रही है। विश्व कप से पहले यह संयोजन कारगर दिख रहा था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ लीग चरण की हार में इसकी कमियां उजागर हुईं। भारत को...