नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- India A vs Australia A Match: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम के लिए मंगलवार 16 सितंबर का पूरा दिन और बुधवार 17 सितंबर की सुबह खराब रही। इंडिया ए की नाक में दम ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के बल्लेबाजों ने कर दिया। श्रेयस की टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा और तीन बल्लेबाजों के बल्ले से अर्धशतक निकले। इसके बाद 532 रनों पर जाकर ऑस्ट्रेलिया ए ने पारी घोषित कर दी। प्रसिद्ध कृष्णा और खलील अहमद जैसे गेंदबाज फीके नजर आए। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान नैथन मैक्स्वीनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। पहले विकेट के लिए भारत ...