नई दिल्ली, जनवरी 26 -- इंट्रो ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के दौरान कार्लोस अल्काराज, यानिक सिनर और आर्यना सबालेंका के हाथ में बंधा एक खास फिटनेस डिवाइस चर्चा में आ गया है, जिसे मैच से पहले अंपायर ने हटाने को कहा। यह मामला खिलाड़ियों की तकनीक, नियम और निष्पक्षता से जुड़ा है। कौन-सा डिवाइस था? यह व्हूप रिस्टबैंड था जो एक स्मार्ट फिटनेस ट्रैकर है। यह हृदय गति, थकान, रिकवरी, नींद और शरीर के तनाव जैसी जानकारी देता है। मैच में क्या हुआ? यानिक सिनर और कार्लोस अल्काराज ने इसे कलाई के बैंड के नीचे छिपाकर पहना था, लेकिन अंपायर की नजर पड़ गई। आर्यना सबालेंका के साथ भी ऐसा हो चुका है। पहनने से मना क्यों? आयोजकों को डर है कि यह तकनीक खिलाड़ियों को अनुचित बढ़त दे सकती है। साथ ही यह सवाल भी है कि इस डिवाइस से मिलने वाले डेटा का मालिक कौन है और उसका व्यावसायिक ...