नई दिल्ली, जून 17 -- Gold Silver Price 17 June: सर्राफा बाजारों में आज सोने के भाव ऑल टाइम हाई 99373 रुपये से फिसल गए हैं। हालांकि, चांदी की अकड़ अभी ढीली नहीं हो रही। इन सबके बावजूद जीएसटी के साथ दोनों धातुओं की कीमत एक लाख के पार है। जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोना जहां 101774 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 110160 रुपये किलो। बिना जीएसटी कीमतों की बात करें तो आज भी सोना सोमवार के बंद भाव के मुकाबले 563 रुपये सस्ता होकर 98810 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। वहीं, चांदी 252 रुपये प्रति किलो चढ़कर 106952 रुपये पर पहुंच गई है। इसका ऑल टाइम हाई बिना जीएसटी 107000 रुपये है। सोने-चांदी के हाजिर भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA)ने जारी किए हैं। इनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000...