अमरोहा, सितम्बर 6 -- ऑल इंडिया सैनी सभा की बैठक मोहल्ला सैनी नगर स्थित संगठन के कार्यालय पर आयोजित की गई। शुक्रवार को बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष कल्याण सिंह सैनी ने कहा कि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले व उनके पति महात्मा ज्योतिबा फुले के यादगार में मनाना चाहिए तथा भारत सरकार को दोनों फूले दंपति को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए। बैठक में वक्ताओं ने देश में पिछड़े वर्ग की लड़ाई लड़ने वाले भारत के शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा जो पांच सितंबर को मंच पर शहीद हो गए थे। उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सरकार से उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की। इस मौके पर कृपाल सिंह सैनी, हरपाल सिंह सैनी, पीयूष सैनी, चमन सिंह सैनी, रमेश सैनी, मदन सैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...