पिथौरागढ़, जून 6 -- ऑल इंडिया बार परीक्षा में उत्तीर्ण अधिवक्ता बार एसोसिएशन के चुनाव में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा में उत्तीर्ण अधिवक्ताओं को चुनाव की मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। बार एसोसिएशन के चुनाव में 6 दावेदारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। 10 जून तक दावेदार अपने नामांकन करा सकते हैं। 18 जून को बार संघ के चुनाव होंगे। शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संस्था बार एसोसिएशन के त्रैवार्षिक चुनाव में छह अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अध्यक्ष पद के लिए मोहन चंद्र भट्ट व राजेश तिवारी ने अपना नामांकन पत्र जमा कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...