नई दिल्ली, जनवरी 24 -- इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में TVS तेजी से आगे बढ़ रही है। दिसंबर 2025 में टॉप-10 टू-व्हीलर की लिस्ट में आईक्यूब एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर था। अब कंपनी के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में ऑर्बिटर भी शामिल हो चुका है। देखने में ये काफी स्टाइलिश और कई यूजफुल फीचर्स से लैस है। ऐसे में अब इस ई-स्कूटर की रियल रेंज की डिटेल सामने आने लगी है। दरअसल, बाइकवाले ने भी इसका रोड टेस्ट रिव्यू किया। जिसके बाद इसकी रियल रेंज का खुलासा भी हो गया। कंपनी का दावा है कि IDC रेंज 158Km है। चलिए अब इसकी रियल रेंज के बारे में जानते हैं। टीवीएस ऑर्बिटर 3.1 kWh की बैटरी से लैस है। इसकी 2.5kW मोटर अपने लीनियर एक्सेलरेशन के साथ शहर की राइड्स को अच्छे से संभाल सकती है। इसमें दो मोड ईको और सिटी मिलते हैं। ईको मोड टॉप स्पीड को 45kmph तक सीमित है। वही...