कानपुर, जनवरी 1 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर (ओएफसी) के तोप गोलों की शेल बनाने वाले फोर्ज प्लांट में गुरुवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। हाइड्रोलिक ऑयल की पाइप लाइन फटने से आग लगने की सूचना पर ओएफसी की फायरब्रिगेड टीम ने तत्काल कमान संभाली और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग ज्यादा फैलने से पहले ही बुझा ली गई। ओएफसी में सेना की धनुष, अर्जुन, पिनाका आदि तोपों के गोले बनाने के शेल तैयार होते हैं। इसके लिए यहां पर फोर्ज प्लांट बना हुआ है, जिसमें अलग-अलग कैलीबर क्षमता के गोलों के शेल बनाए जाते हैं। गुरुवार को प्लांट में हाइड्रोलिक ऑयल की सप्लाई वाली लाइन फट गई। लाइन फटने से आग लग गई। फैक्ट्री प्रबंधन के मुताबिक इस घटना से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। ओएफसी के संयुक्त महाप्रबंधक सुधीर यादव ने बताया कि ऑ...