नई दिल्ली, मई 27 -- IPL 2025 Orange Cap Purple Cap Updated List: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 69वां मैच खेला गया। पीबीकेएस ने जयपुर के मैदान पर एमआई को 7 विकेट से रौंदकर अंक तालिका में टॉप-2 में जगह पक्की कर ली। पंजाब को 185 रनों का लक्ष्य मिला था। पीबीकेएस वर्सेस एमआई मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप लिस्ट में उथल-पुथल मची। श्रेयस अय्यर जारी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं। पंजाब के कप्तान को 16 गेंदों में नाबाद 26 रन की पारी खेलने के बाद एक स्थान का फायदा हुआ। श्रेयस ने 14 मैचों में 514 रन बनाए हैं। पीबीकेएस के ओपनर प्रभसिमरन सिंह एक पायदान ऊपर चढ़कर 11वें पर आ गए हैं। उन्होंने 14 मैचों में 499 रन जुटाए हैं। प्रभसिमरन ने मुंबई के सामने 16 गेंदों में 13 रन जोड...