कानपुर, जनवरी 14 -- कानपुर। यूनाइटेड चैम्पियंस लीग में खेले गए मुकाबले में ऑरेंज आर्मी इलेवन ने रेंजर्स को 38 रन से पराजित किया। कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मैच में ऑरेंज आर्मी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 257 रन बनाए। टीम की ओर से विकास सिंह ने 97 रन की शानदार पारी खेली। गेंदबाजी में अमित ने दो विकेट लिया। जवाब में रेंजर्स की पूरी टीम 22.5 ओवर में 219 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से कुश ने 57 रन बनाए। गेंदबाजी में जितेश सितानी जीतू ने चार खिलाड़ियों को आउट किया। विकास सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...