उरई, दिसम्बर 26 -- उरई। नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल योजना के तहत ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट स्थापना पर नौ लाख 90 हजार तक का अनुदान दिया जाएगा। एफपीओ एवं सहकारी समितियों द्वारा इसके लिए आवेदन किया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत एफपीओ एवं सहकारी समितियों द्वारा आवेदन किए जा सकते हैं। 10 टन क्षमता की ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट की स्थापना पर प्रोजेक्ट की कीमत का 33 प्रतिशत अधिकतम नौ लाख 90 हजार तक अनुदान अनुमन्य है। साथ ही एग्रीदर्शन पर पंजीकृत किसानों के लिए मिनी ऑयल एक्स्ट्रैक्शन यूनिट के मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम दो लाख तक का अनुदान अनुमन्य है। प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 26 दिसंबर से नौ जनवरी के तक कृषि विभाग के पोर्टल पर किया जाएगा जो पूरी तरह से पारदर्शी है। डीडी एसके उत्तम ने बताया कि ऑयल एक्सट्रैक...