देवघर, जून 14 -- देवघर,प्रतिनिधि। हिन्दी विद्यापीठ बीएड कॉलेज देवघर के इग्नू केन्द्र 87016 पर इग्नू की सत्रांत परीक्षा 12 जून से दोनों पालियों में ली जा रही है। शुक्रवार को इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र देवघर द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर डॉ.शंभूनाथ मिश्र द्वारा परीक्षा केंद्र का जायजा लिया गया। साथ ही इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.अरविन्द मनोज कुमार सिंह द्वारा भी परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर उन्होंने कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में चल रहे परीक्षा पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा होने से परीक्षा के दौरान कदाचार को रोका जा सकता है, जो कि इस केंद्र पर प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी लगा हुआ है। इस परीक्षा केन्द्र पर डिग्री और डिप्लोमा कार्यक्रमों के परीक्षार्थियों का ऑफलाईन के साथ-स...