कौशाम्बी, जनवरी 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के शाखा बरीपुर निवासी मो. आजिब ने बताया कि गुरुवार की सुबह सिहोरी के रहने वाले मो. अल्ताब, मो. शाजिद व नासिर ने अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसके ऑफिस में चढ़कर गाली-गलौज किया। विरोध करने पर पिटाई और तोड़फोड़ की। ऑफिस में मौजूद प्रधान के काम से आए मो. वैश को भी पीट दिया। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा दिया है। इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...