उरई, सितम्बर 18 -- यूपी के उरई जिले के मुख्य कालपी बस स्टैंड पर बीती 29 अगस्त की रात को शताब्दी बस के प्राइवेट ऑफिस में महिला यात्री से छेड़खानी और बवाल मचाने वाले मुख्य आरोपी भाइयों माजिद खां, शादाब खां सहित तीन लोगों पर पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है। ऊक्त तीनों आरोपी जेल में है। जिसमें मुख्य आरोपियों सगे भाइयों माजिद व शादाब के दो मकानों और एक फार्म हाउस पर प्रशासन बुलडोजर कार्रवाई भी कर चुका है। बीती 29 अगस्त की रात को कालपी बस स्टैंड पर एक दंपत्ति शताब्दी बस के प्राइवेट ऑफिस बस का इंतजार कर रहा था तभी बजरिया निवासी शादाब और उसका बड़ा भाई माजिद अपने साथी मकसूद बेग के साथ वहां पहुंचे थे। आरोप है कि शादाब नशे की हालत में महिलाओं का वीडियो बनाने लगा। इसे देख पास में मौजूद बस ऑपरेटर अभिषेक निरंजन ने विरोध किया और...