बिजनौर, जनवरी 22 -- बिजनौर। थाना मंडावर क्षेत्र से गुमशुदा हुए 14 वर्षीय बालक को पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत महज 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। बालक के मिलने से परिजनों ने राहत की सांस ली है। बुधवार को थाना मंडावर पर पीड़ित मां ने पत्र देकर बताया था कि उसका 14 वर्षीय पुत्र किसी बात से नाराज होकर घर से चला गया है। परिजनों द्वारा काफी तलाश के बावजूद बालक का कोई सुराग नहीं लग सका था। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। बालक की शीघ्र बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। मंडावर थानाध्यक्ष सुमित राठी ने बताया कि बालक को 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया गया है। बालक को परिजनों को सौंप दिया है। -- 24 घंटे में सकुशल बरामदगी जनपद बिजनौर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के अंतर्गत थाना मंडावर पुलिस ने सक्रियता दिखा...