छपरा, जून 6 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि। भारत व चीन के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए चलाए गए 'ऑपरेशन स्नो लेपर्ड में शामिल बिहार रेजिमेंट का एक जवान देश की सेवा करते हुए शहीद हो गया। शहीद जवान बनियापुर प्रखण्ड के रामधनाव निवासी रघुनाथ साह का पुत्र देव किशोर साह है। जवान ऑपरेशन स्नो लेपर्ड में शामिल थे। इस दौरान 27 मई को उनके मस्तिष्क में दर्द हुआ। परेशानी को देखते हुए जवान को इलाज के लिए आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 5 जून को देव किशोर साह वीरगति को प्राप्त हुए। उनकी शहादत की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और परिजनों ने गर्व के साथ उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। शहीद का पार्थिव शरीर 6 जून को पटना एयरपोर्ट लाया गया, जहां बिहार सरकार के मंत्रियों, सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों न...