नई दिल्ली, जनवरी 15 -- प्रेग्नेंसी हर महिला के जीवन का एक बहुत खूबसूरत पल है लेकिन उतना ही दर्दनाक भी है। कहते हैं डिलीवरी के बाद एक महिला का दूसरा जन्म होता है, क्योंकि जितना दर्द और मुश्किलें झेलने के बाद वो मां बनती हैं, एक नॉर्मल इंसान के लिए इतना झेलना मुमकिन नहीं है। स्थिति और ज्यादा नाजुक हो जाती है, जब ये नॉर्मल डिलीवरी ना हो कर ऑपरेशन हो। ऑपरेशन से अगर बच्चे की डिलीवरी हो रही है, तो ऑपरेशन के दौरान और उसके बाद काफी परेशानियां आ सकती हैं। खासतौर से मां की बॉडी पर इसका काफी असर होता है। ऐसे में एक सवाल अक्सर बना रहता है कि ऑपरेशन से डिलीवरी आखिर कितनी बार सुरक्षित है। गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ प्रियंका ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसी बारे में बताया है।सी-सेक्शन एक मेजर सर्जरी है डॉ प्रियंका कहती हैं कि सबसे पहले ये समझना जरूरी है कि सि...