वॉशिंगटन, अगस्त 13 -- ऑपरेशन सिंदूर में भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले संघर्ष के दौरान क्या पाकिस्तान का एफ-16 फाइटर जेट मार गिराया गया था? अमेरिकी सरकार से जब यह सवाल पूछा गया तो उसने जवाब देने से इनकार कर दिया। उसने यह सवाल पाकिस्तान से पूछने के लिए कहा है। मालूम हो कि मई महीने में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक तनावपूर्ण माहौल रहा था। 'एनडीटीवी' को दिए बयान में अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा, ''हम आपको पाकिस्तान सरकार से उसके एफ-16 फाइटर जेट के बारे में चर्चा करने के लिए कहते हैं।'' इस तरह से अमेरिका ने साफ कर दिया कि वह यह नहीं बताएगा कि क्या भारत ने पाकिस्तान जिन फाइटर जेट्स को गिराया था, उसमें क्या अमेरिका का निर्मित एफ-16 फाइटर भी था। इससे पहले मई महीने में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एनडीटीवी ने स...