छपरा, जून 7 -- दिघवारा निसं। भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिनों हुए ऑपरेशन सिंदूर में अपनी वीरता दिखाने वाले बीएसएफ के 7 बटालियन में एएसआई के पद पर कार्यरत व दिघवारा नगर पंचायत के राईपट्टी निवासी 58 वर्षीय जावेद अहमद का शनिवार को दिघवारा में भव्य स्वागत किया गया। नगर के सैदपुर के ईदगाह परिसर के बाहर आयोजित कार्यक्रम में प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों समेत स्थानीय लोगों ने जावेद अहमद को माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि दिघवारा के इस लाल ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी बहादुरी दिखाकर दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए । जावेद अहमद ने बताया कि वे जम्मू कश्मीर के आर एस पुरा सेक्टर में 7 बटालियन में कार्यरत थे । इसी बटालियन में कार्यरत गड़खा के मो.इम्तियाज बीओपी खड़कूला में हुए काउंटर फायरिंग में शहीद हो गए थे। उन्होंने सब इंस्पेक्टर इम्तियाज की शहाद...