लखीमपुरखीरी, जून 6 -- विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में 'एक पेड़ मां के नाम अभियान पूरे जोश, उल्लास और भावनात्मक सहभागिता के साथ मनाया गया। ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित इस दिवस में डीएम ने बालिकाओं के साथ सिंदूर का पौधा रोपा। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, देवकली में प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ परिचर्चा आयोजित हुई, जिसका शुभारंभ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने डीएफओ संजय विश्वाल, प्राचार्य डॉ वाणी गुप्ता संग दीप जलाकर, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी और मां के प्रति हमारी कृतज्ञता की जीवंत अभिव्यक्ति है। उन्होंने गर्व व्यक्त किया कि मेडिकल कॉलेज, प्रशासन, सुरक्षा बल और समाज के विभिन्न वर्ग इ...