गाज़ियाबाद, अक्टूबर 9 -- ट्रांस हिंडन। वायुसेना दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए 17वीं स्क्वाड्रन ''गोल्डन एरो'' को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यूनिट साइटेशन मिला। ग्रुप कैप्टन अमित गेहानी और मास्टर वारंट ऑफिसर शमुनाथ राउल को एयरचीफ मार्शल ने पुरस्कृत किया। 17वीं स्क्वाड्रन ने ऑपरेशन सिंदूर में नौ आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्रों और 11 पाकिस्तानी वायुसेना बेस पर सटीक हवाई हमले कर इन्हें नेस्तोनाबूत किया था। इसके अलावा शहीद सुरेंद्र मोगा (मरणोपरांत) को ऑपरेशन सिंदूर में उनके शौर्य के लिए ''वायु सेना मेडल'' से सम्मानित किया गया। उनकी पत्नी ने यह पुरस्कार लिया। ऑपरेशन सिंदूर में भूमिका के लिए नौ वायु योद्धाओं को वीर चक्र से सम्मानित किया गया। साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा को सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक मिला। वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर मार्शल ...