नई दिल्ली, जून 4 -- जब भारतीय वायुसेना के राफेल जेट्स ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी सीमा के अंदर 200 किमी तक घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया। उस समय इस खबर से दसॉल्ट के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल में कंपनी के शेयर 66 फीसदी तक चढ़ गए थे। मगर बाद में यह तेजी ठंडी पड़ गई। पेरिस स्टॉक एक्सचेंज पर बुधवार की सुबह दसॉल्ट एविएशन का शेयर थोड़ा फिसल गया और 326.40 यूरो पर खुलकर मामूली गिरावट दिखाई। पिछले महीने शेयर में 1.70% की गिरावट आई, लेकिन छह महीने के नजरिए से देखें तो अभी भी 6.70% मुनाफा कायम है। 4 जून को शेयर की कीमत 322.40 यूरो थी, जो अपने सालभर के शिखर (332.20 यूरो) से सिर्फ 3% नीचे है।एनालिस्ट क्या देख रहे हैं? लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स के अन्शुल जैन कहते हैं, "दसॉल्ट का चार्ट अभी 'कप एंड हैंड...