सहारनपुर, नवम्बर 8 -- एचआर इंटर कालेज में 86 यूपी बटालियन एनसीसी के दस दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ बटालियन कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कुमार गौरव के उदघाटन भाषण से हुई। कर्नल कुमार गौरव ने मेरठ ग्रुप के विद्यालयों से आए कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद एनसीसी की प्रासांगिकता ओर बढ गई है। उन्होंने कैडेट्स को कैंप में सिखाई जाने वाली तमाम गतिविधियों को बड़े ध्यान से सीख कर देश और समाज के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करना है। कैंप एडजुडेंट ने कैडेट्स को भारतीय सेवा के विभिन्न आयामों से परिचित कराया। विशेष कैंप प्रभारी कैप्टन अखिलेश श्रीवास्तव ने कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया। आज कैडेट्स को ग्रुप डिस्कशन, पीटी, ड्रिल आदि का अभ्यास कराया गया। लेफ्टिनेंट आकाश जैन, लेफ्टिनेंट संदीप मोगा, डॉ अनिल जोशी, डॉ जैनेश, डॉ अरुण शर्मा, सूबेदा...