मधुबनी, जनवरी 23 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय रांटी में राष्ट्र प्रेम, बलिदान और एकता की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार के मार्गदर्शन तथा शिक्षक कृपानाथ पाठक की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में जिले के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें वाटसन हाई स्कूल, शिव गंगा गर्ल्स हाई स्कूल, व अन्य स्कूल के प्रतिभागी शामिल रहे। छात्रों में प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला इस क्विज प्रतियोगिता में हाल की सामयिक घटनाओं पर आधारित प्रश्न पूछे गए, जिनका केंद्र बिंदु ऑपरेशन सिंदूर रहा। प्रश्न पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा किए गए सैन्य अभियानों से जुड़े थे। प्रतिभागि...