देवघर, अगस्त 27 -- जसीडीह। ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने आसनसोल मंडल की आरपीएफ टीम ने नियमित जांच अभियान के दौरान हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12273) से अवैध शराब जब्त की है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दुरंतो एक्सप्रेस के एस-7 कोच की जांच के दौरान आरपीएफ कर्मियों ने एक सीट के नीचे नीले रंग का संदिग्ध बैग देखा। यात्रियों से पूछताछ करने पर जब कोई भी व्यक्ति बैग का मालिकाना हक जताने आगे नहीं आया तो यात्रियों की मौजूदगी में बैग खोला गया। बैग में हेवर्ड्स 5000 प्रीमियर स्ट्रांग बीयर की 17 बोतलें (कुल 8.5 लीटर) बरामद हुईं। आरपीएफ ने इस मामले की सूचना तत्काल आसनसोल स्थित सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को दी। इसके बाद जसीडीह स्टेशन पर उत्पाद विभाग के सहयोग से आगे की कार्रवाई की गई। ट्रेन के जसीडीह पहुंचने पर बराम...