सोनभद्र, जनवरी 1 -- सोनभद्र। ऑपरेशन रिंग रिटर्न के तहत सोनभद्र की सर्विलांस सेल, एसओजी और पुलिस टीम ने 253 खोए मोबाइल खोजकर उन्हें उनके स्वामियों को लौटाया। अपने खोए मोबाइल पाकर स्वामियों के चेहरे खिल उठे। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा ने गुरुवार को चुर्क पुलिस लाइन में मामले का खुलासा किया। एसपी श्री वर्मा ने बताया कि टीमों ने सेन्ट्रल इक्यूपमेंट आईडेन्टिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल के माध्यम से तकनीकी ट्रेसिंग कर कुल 253 एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मोबाइल फोन को वास्तविक स्वामियों को विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते गुरुवार को सुपूर्द किया गया। मोबाइल पाकर स्वामियों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं एसपी अभिषेक वर्मा ने संबंधित पुलिस टीमों के इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...