सीतामढ़ी, सितम्बर 17 -- सीतामढ़ी। ऑपरेशन मुस्कान के तहत सीतामढ़ी पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुम हुए 28 मोबाइल को खोज निकाला। मंगलवार को एसपी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर 18 मोबाइल को उनके धारक को लौटाया गया। शेष 10 मोबाइल कार्यालय आकर ले लेंगे। एसपी ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल गुम होने की शिकायत पर उनकी डीआईयू की टीम पुलिस मुख्यालय के ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल की तलाश की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...