बिहारशरीफ, जून 6 -- राष्ट्रपति समेत 17 लोगों को खोये हुए मोबाइल एसपी ने लौटाये चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस को मिली सफलता इससे पहले भी खोये 25 मोबाइलों को पुलिस ने ढूंढ निकाला था फोटो 06 शेखपुरा 03 - मोबाइल पाए लोगों के साथ एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत शेखपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी, गुम या खोए हुए कुल 17 मोबाइलों को बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिया है। एसपी बलिराम चौधरी द्वारा चितौरा गांव निवासी राष्ट्रपति कुमार, वीआईपी रोड निवासी साहिल कुमार, कोईंदा गांव के विराज कुमार, गिरिहिंडा मोहल्ले के रंजीत कुमार, लोदीपुर के सूरज कुमार, नवीन कुमार सहित 17 लोगों को उनकी मोबाइल वापस लौटा दिये गये हैं। शुक्रवार को एसपी कार्यालय में प्रेस क...