नई दिल्ली, जनवरी 14 -- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि करीब चार दशक पहले श्रीलंका में ऑपरेशन पवन के दौरान भारतीय सैनिकों के बलिदान का सम्मान किया जाना चाहिए। अपनी इस टिप्पणी से एक तरह उन्होंने 1990 के दशक की सरकारों की आलोचना की, जिन्होंने सार्वजनिक रूप से उन सैनिकों के योगदान को मान्यता नहीं दी थी। रक्षा मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार न सिर्फ खुले दिल से इस ऑपरेशन में भारतीय सैनिकों के योगदान को मान्यता दे रही है, बल्कि हर स्तर पर उनके योगदान को पहचानने की प्रक्रिया में भी है। राजनाथ सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज जब पूरा देश अपने सैनिकों के योगदान को याद कर रहा है और आभार व्यक्त कर रहा है, तो मैं भी उन सभी पूर्व सैनिकों को याद करना चाहता हूं, जिन्हों...