भदोही, दिसम्बर 25 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस ने ऑपरेशन नया जीवन गुरुवार से शुरू किया। इसी कड़ी में दुर्गागंज थाने में गोष्ठी का आयोजन किय गया। जिसमें 53 बच्चों का चयन किया गया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में सदस्य बाल कल्याण समिति भदोही, समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि रहे। ऑपरेशन नया जीवन एवं मिशन शक्ति के इस ऑपरेशन के तहत प्रतिदिन जिनके माता-पिता नहीं है, जो पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, जिनका कोई रख-रखाव नहीं हो पा रहा है। ऐसे बच्चों की पहचान किया जाएगा। उनका जन्म प्रमाण पत्र, आधार, बैंक खाता बनाकर प्रदेश सरकार की ओर से चलाई गई योजनाओं से लाभांवित कराया जाएगा। साथ ही सरकारी/प्राइवेट स्कूल में दाखिला भी। ताकि अनाथ बच्चे अपना जीवन बदल सकें। ऑपरेशन नया जीवन के तहत गुरुवार को 53 ब...