फतेहपुर, दिसम्बर 24 -- फतेहपुर। महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए विभाग द्वारा औचक ड्राइव के तहत रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप का निरीक्षण किया गया। बिहार की 13 वर्षीय बच्ची को चाइल्ड हेल्पलाइन और दो आश्रयविहीन महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया गया। प्रोवेशन अधिकारी ने आरपीएफ व जीआरपी के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संचालित ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते बिछड़े बच्चों को सुरक्षित बचाने का अभियान है। बीते मंगलवार को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष प्रयागराज से मिली सूचना के मुताबिक नेताजी एक्सप्रेस पर यात्रा कर रही अकेली बच्ची की मिली। रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक फैजान आदिल टीम के साथ पहुंचे और बच्ची को संरक्षित किया। पूछताछ में अपना नाम, स्थान, जिला कैमूर, बिहार बताया। जिसको चाइल्ड हेल्पलाइन सेंटर भेजा गया। जनसंपर्क अधिकारी ...