कन्नौज, दिसम्बर 31 -- कन्नौज,संवाददाता। थानों पर लंबे समय से खड़े वाहनों के निस्तारण के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत तिर्वा थाना परिसर में मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत जब्त 38 वाहनों की नीलामी कराई गई। इस नीलामी से जीएसटी कुल 4,83,800 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जिसे राजकीय कोषागार में जमा कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी तिर्वा कुलवीर सिंह के पर्यवेक्षण में नीलामी की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। नीलामी थाना तिर्वा परिसर में न्यायालय के आदेश और जिलाधिकारी द्वारा गठित पांच सदस्यीय समिति की मौजूदगी में कराई गई। नीलामी में जिन वाहनों को शामिल किया गया, उनमें 37 दोपहिया वाहन और 01 चार पहिया वाहन शामिल थे, जो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त कर थाने में खड़े थे। स...