लखीमपुरखीरी, सितम्बर 2 -- लखीमपुर, संवाददाता। शहर में संचालित प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन के बाद गर्भवती की मौत होने का प्रकरण सामने आया है। जिले में यह लगातार तीसरी घटना है जिसमें पीड़ित डीएम कार्यालय पहुंच कर इंसाफ की मांग की है। मंगलवार को खीरी थाना के नकहा निवासी मिलन डीएम कार्यालय पहुंचे। मिलन ने आरोप लगाया कि रामापुर में संचालित प्राइवेट अस्पताल में उनकी डेढ़ माह की गर्भवती पत्नी पीताम्बरी का आपरेशन गलत करने के साथ इलाज भी गलत किया गया। इसके बाद हालत गंभीर होने पर लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल रेफर किया गया। वहां भी हालत न सुधरने पर मेडिकल कालेज में इलाज कराया गया। इसके बाद भी पीताम्बरी की जान सोमवार को चली गयी। मिलन ने बताया कि पीताम्बरी का इलाज कराने को उसने पांच बीघा जमीन भी गिरवी रखी फिर भी पत्नी की जान नहीं बचा सका। बता दें इधर तीन...