संभल, अगस्त 26 -- बहजोई में रविवार सुबह घर में पति का शव फंदे पर लटका मिला था और पत्नी लहूलुहान हालत में कमरे में बंद थी। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने रविवार देर रात युवक के शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती महिला की हालत में सुधार हुआ है। डॉक्टरों की टीम ने महिला के गले का ऑपरेशन किया और अब वह खतरे से बाहर है। ऑपरेशन के बाद सपना ने पति उसका गला रेतने का आरोप लगाया है। इस्लामनगर थानाध्यक्ष नरेश कुमार सिंह ने बताया सपना ने पति पर हत्या करने के प्रयास का आरोप लगाया है, फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। थानाक्षेत्र के दिलगोरा गांव निवासी करन मौर्य (22) पुत्र प्रेमशंकर अपनी पत्नी सपना के साथ बहजोई कस्बे के गंगा विहार कॉलोनी में रहता था। रविवार सुबह करन का छोटा भाई निहाल और बहन पायल गांव से बहजोई प...