खगडि़या, सितम्बर 4 -- बेलदौर । एक संवाददाता प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन करने के दौरान एक युवक की बुधवार को मौत हो गई। युवक की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में जम कर हंगामा मचाया जिसे पुलिस हस्तक्षेप से शांत करवाया गया। घटना बुधवार के सबेरे उसराहा चौक के निकट संचालित एक प्राइवेट की बताई जा रही है। इस घटना के बाद हॉस्पिटल के कर्मी के फरार हो जाने की खबर है। हालांकि सूचना पर 112 के पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन परिजन शव को पोस्टमार्टम करवाने से इंकार करते हुए उसे अपने साथ गांव लेकर चले गए। जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के मुताबिक रोहियामा गांव के साजन कुमार को पेट में दर्द होने की शिकायत पर एक सप्ताह पहले इलाज के लिए उक्त हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद ऑपरेशन करवाने की सलाह दी। बताया जाता है...