गढ़वा, दिसम्बर 30 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला अंतर्गत डंडई बाजार निवासी राम प्रताप गुप्ता की पत्नी सरस्वती देवी डॉक्टर की लापरवाही के कारण शहर के एक निजी अस्पताल में जिंदगी- मौत से जूझ रही है। जानकारी के अनुसार रामप्रताप ने अपनी पत्नी को 14 जुलाई को एक निजी क्लीनिक में बच्चेदानी का ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया था। उसी दिन सरस्वती का चिकित्सक दंपत्ति ने ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के बाद से सरस्वती की तबीयत बिगड़ने लगी। पेट में सूजन और रक्त स्राव जैसी समस्या उत्पन्न हो गई। उसके बाद रामप्रताप ने अपने मरीज को लेकर क्लीनिक पहुंचा तो डॉक्टर ने देखने से मना भी कर दिया। स्थिति को देखते हुए वहां से जाने के लिए कहा। परिजनों ने सरस्वती को मेदनीनगर में दिखाया। जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताते हुए देखने से मना कर दिया। उसके बाद परिजनों ने जिला मुख्यालय स्थित ...