रुडकी, जुलाई 15 -- ऑपरेशन कालनेमी के तहत मंगलवार को कलियर पुलिस ने तीन फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक बाबा को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मंगलवार को पुलिस ने दरगाह क्षेत्र और कांवड़ पटरी से बाबाओं के भेष में तंत्र-मंत्र, जादू-टोना कर भीड़ को आकर्षित करने वाले तीन बाबाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक बाबा जितेंद्र से उसकी पहचान संबंधित कागजात मांगे, लेकिन वह नहीं दिखा पाया। पुलिस ने उसके गृह थाना बिलारी, यूपी में जांच पड़ताल की। जहां से जानकारी मिली कि जितेंद्र करीब 20 सालों से घर से लापता है। बिलारी थाना पुलिस के सहयोग से उसके परिजनों से संपर्क किया। उसके परिजन थाना पिरान कलियर पहुंचे और जितेंद्र को पाकर परिजन खुश हो हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...