चमोली, सितम्बर 10 -- पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के नेतृत्व में बुध्वार को कर्णप्रयाग सहित पूरे जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ऑपरेशन कालनेमि के तहत विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जिलेभर में विभिन्न मंदिरों, आश्रमों और सार्वजनिक स्थानों पर निवासरत साधुओं व संदिग्ध व्यक्तियों की गहन पूछताछ की गई। उनकी पहचान संबंधी दस्तावेजों और सत्यापन की बारीकी से जांच की गई। कहा गया कि अपनी पहचान छिपाकर जनता को भ्रमित करने वालों पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जनपद की सामाजिक और सांस्कृतिक छवि को आघात पहुंचाने वाले तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। चमोली पुलिस का यह अभियान देवभूमि की आस्था, संस्कृति और पवित्र छवि को सुरक्षित बनाए रखने का संकल्प है। पुलिस का यह प्रयास है कि श्रद्धालु और स्थानीय लोग बिना भय और संदेह के अपनी ...