हरिद्वार, अगस्त 24 -- ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने शनिवार को ज्वालापुर क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया। ये लोग तंत्र-मंत्र और चमत्कारी इलाज का झांसा देकर लोगों से मोटी रकम ऐंठते थे। ज्वालापुर पीठ बाजार निवासी पीड़िता महिला की तहरीर पर कार्रवाई की गई। महिला ने आरोप लगाया था कि विक्रम पुत्र राम सिंह और संदीप पुत्र वेदपाल ने उससे वशीकरण और चमत्कारी उपचार के नाम पर एक लाख रुपये ठगे हैं। साथ ही अन्य लोगों को भी झांसा देकर ठगी की गई थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर शनिवार को जटवाड़ा पुल के पास नदी किनारे से दोनों आरोपितों को दबोच लिया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे तंत्र-मंत्र, जादू-टोना और चमत्कार के नाम पर लोगों को ठगते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...