मेरठ, जुलाई 8 -- रात में होने वाले विवाद और महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन एल्कोहल के तहत सोमवार रात दस बजे के बाद पुलिस की टीमें सड़कों पर उतर गईं। लालकुर्ती पुलिस इंडाना बार पहुंची। बेगमपुल, मवाना बस अड्डे, तेजगढ़ी सहित अन्य जगहों पर भी शराब पी रहे युवकों को पकड़कर चेतावनी दी गई। इसके अलावा सुशीला जसवंत राय अस्पताल के सामने खुल रही दुकान को भी सिविल लाइन पुलिस ने बंद कराया। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने शराबियों को फटकार लगाई। जीरो माइल पर शराब पीने वालों को भी दौड़ाया गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को कई दिन से शिकायतें मिल रही थीं कि रात को शराब पीकर लोग दुकानों पर झगड़ा करते हैं। महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं। इसके चलते रात 11 बजे के बाद दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...