फरीदाबाद, अगस्त 26 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी पुलिस सोमवार रात ऑपरेशन आक्रमण चलाकर जगह-जगह से करीब 140 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें 21 उद्धोषित बदमाश हैं। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के आदेश पर और पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देश सोमवार रात जिले में ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया। इस बाबत पुलिस की 167 टीम गठित की गई। टीम में 538 पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया। साथ ही चोरी, शराब तस्करी, नशा तस्करी, सट्टेबाजी आदि के मामलों में जगह-जगह से 140 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस की टीम ने नौ देशी कट्टा आदि भी बरामद किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...